20 लाख रुपए से अधिक कारोबार करने वाली कंपनियों के पंजीकरण के लिए स्थाई खाता संख्या अनिवार्य

X
नई दिल्ली। उद्योग आधार मेमोरंडा के लिए पंजीकरण कराते वक्त 20 लाख रुपए से अधिक का कारोबार करने वाली कंपनियों को स्थाई खाता संख्या (पैन) देनी होगी।
इसमें कंपनियों के अलावा सीमित देयता साझेदारी, सहकारी समितियां, समितियां और न्यास इत्यादि शामिल हैं।
यह निर्णय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग सचिव के. के. जालान की अध्यक्षता में की गई एक बैठक में किया गया है। इसे माल एवं सेवाकर के प्रभाव में आने के दो महीने बाद लागू किया जाएगा। वस्तु एवं सेवाकर के एक जुलाई से लागू होने की संभावना है।
Next Story
