इस साल मोबाइल बिक्री में नंबर1 रहा आईफोन 7

X
नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 7 इस वर्ष की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फोन बन गया है। मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी ऐनालिटिक्स की माने तो iPhone 7 Plus के 17.4 मिलियन युनिट्स इस दौरान शिप किए गए वहीं iPhone 7 की अनुमानित शिपमेंट 21.5 मिलियन रही।
कंपनी के एक अधिकारी की माने तो 2017 की पहली तिमाही में आई फोन 7 के दुनिया भर में 353.3 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट्स बेचे गए। इन आंकड़ों में खास बात यह है कि iPhone 5S भारत के सात राज्यों में टॉप प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक रहा। इसके अलावा ऐपल के अन्यय मोबाइल फोन भी इंडिया में टॉप-5 प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक रहे।
इस रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कंपनी Oppo का स्मार्टफोन R9 दुनिया भर का स्टार परफॉर्मर मोबाइल रहा।
Next Story