राज्यों की वित्तीय हालात में आई कमजोरी

राज्यों की वित्तीय हालात में आई  कमजोरी

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक की स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष राज्यों की वित्तीय हालात में अच्छी खासी कमजोरी आई है. इस रिपोर्ट के हिसाब से सातवे वेतन आयोग और कर्ज माफ़ी के चलते आय में कमी हो गई है. जीएसटी के कारण भी राजस्व में कमी आई है. इसी कारण घाटा बड़ा है.आरबीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे राज्यों की दशा स्थिति देखते हुए चिंता बढ़ गई है.

जीडीपी की तुलना में जीडीएफ 10 साल में पहली बार 3 फीसदी के ऊपर पहुँच गया है. आरबीआई के अनुसार, जीएसटी लागु होने से राज्यों की हालात सुधरने के बाद आय में इजाफा हो जाएगा. बता दे कि नवम्बर में केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी की घोषणा के बाद आमजन को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ा.

व्यवसाय में बहुत बुरी तरह से मंदी आ गई. किन्तु अब धीरे-धीरे व्यवसाय रफ्तार पकड़ रहा है. जीएसटी के कारण सम्भव है कि कुछ सुधार हो. इस बिल को पास होने में कई विरोधो का सामना करना पड़ा. आख़िरकार यह लागु हो ही गया.

Next Story