दिल्ली के चप्पे चप्पे किया पर सुरक्षा अलर्ट जारी
X
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं। इस तरह के अंदेशे के बाद दिल्ली के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि दिल्ली में आतंकी आईईडी से हमला करने की फिराक में हैं। इस मामले में आईबी द्वारा दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है और कहा गया है कि आतंकी भीड़ वाले क्षेत्रों में हमला कर सकते हैं।
ऐसे क्षेत्रों में ब्लास्ट या हमला करने का प्रयास किया जा रहा है जहां पर विदेशी पर्यटक अधिक आते हों। दिल्ली पुलिस हमले की संभावित सूचना को लेकर अलर्ट पर है। विभिन्न क्षेत्रों में मेटलल डिटेक्टर से लोगों और सामान की जांच की जा रही है पुलिस और अन्य सुरक्षातंत्र के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि आतंकी कई बार दिल्ली को अपना निशाना बनाने की तैयारी कर चुके हैं। मगर सुरक्षा की कड़ी निगरानी के कारण आतंकी आतंकीी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाते हैं।