Home > Archived > रेलवे ट्रेक पर फंसी मोटर साइकिल को बचाने के फेर में गई महिला की जान

रेलवे ट्रेक पर फंसी मोटर साइकिल को बचाने के फेर में गई महिला की जान

-बेटे ने भागकर जान बचाई
- विवाह समारोह में जा रहे थे मां-बेटे

ग्वालियर| बेटे के साथ मोटर साइकिल से विवाह समारोह में शामिल होने जा रही महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा रेलवे ट्रेक पर फंसी मोटर साइकिल को निकालने का प्रयास करते समय हुआ। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

गेंडेवाली सड़क पर रहने वाली मीना देवी पत्नी पंचम सिंह परसेड़िया उम्र 55 वर्ष बुधवार शाम को अपने बेटे जीतू के साथ लक्ष्मणपुरा में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। बताया गया है कि दोनों मां-बेटे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित जलालपुरा के पास रेलवे ट्रेक के पास पहुंचे। रेल की पटरी पार करते समय मोटर साइकलि पटरी में फंस गई। शाम साढेÞ सात बजे के करीब मीनादेवी और बेटा जीतू गाड़ी को पटरी से निकालने का प्रयास करने लगे। मीनादेवी गाड़ी को पीछे से धक्का दे रही थी, जबकि बेटा उसे निकालने के लिए जी जान से जुटा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की ओर उनका ध्यान नहीं गया। ट्रेन जब धड़धड़ाती हुई काफी करीब आ गई, तब जीतू एक तरफ भागा तो मीनादेवी पटरी के दूसरी दिशा में जान बचाने के लिए भागी। रेल की टक्कर से पल्सर मोटर साइकिल हवा में लहराती हुई मीनादेवी से जा टकराई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

-घटना स्थल के पास ही है निर्माणाधीन पुल

बताया गया है कि जिस स्थान पर मीनादेवी की रेल हादसे में जान गई है, उससे थोड़ी ही दूरी पर भूमिगत रेल पुल का निर्माण चल रहा है। जलालपुर और बाईपास निकलने वालों के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यहां ग्रामीणों ने जल्दी और दूरी से बचने के लिए शॉर्टकट रास्ता रेलवे ट्रेक के ऊपर से बना लिया है।

-गाड़ी को बचाने के चक्कर में गई जान

बताया गया है कि ट्रेन को आते हुए देखकर मां-बेटे मोटर साइकिल को रेलवे ट्रेक से निकालने के प्रयास में लगे रहे। शायद उन्हें इस बात का भान नहीं था कि मोटर साइकिल निकालने के फेर में उनकी जान चली जाएगी। हालांकि मीनादेवी ने ट्रेक से भागने का प्रयास भी किया, लेकिन मौत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ट्रेन की जबर्दस्त टक्कर से उछलकर मोटर साइकिल मीनादेवी से जा टकराई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated : 12 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top