Home > Archived > भाजपा नेता ने किया सूरदास, वृद्धऔर विकलांगों का सम्मान

भाजपा नेता ने किया सूरदास, वृद्धऔर विकलांगों का सम्मान

आगरा। समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के ब्रिज क्षेत्र मंत्री अर्जुन सिंह लोधी ने अपने छोटे पुत्र की शादी के अवसर पर प्रीतिभोज में सूरकुटी नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों का रामलाल वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के विकलांग युवाओं का सम्मान किया।

समारोह में इस प्रकार सम्मानित होने पर वृद्धों की आखों में आंसू आगये वहीँ नेत्रहीन युवाओं ने इस अवसर पर स्वम् को सम्मान मिलने पर खुशी जताई अर्जुन सिंह लोधी के छोटे पुत्र का विवाह 6 मई को फिरोजाबाद के निवासी केपी सिंह राजपूत की पुत्र कुमारी नम्रता के साथ संपन्न हुआ था छोटी बहु को भी अर्जुन सिंह हेलीकॉप्टर से विदा कर के लाये थे यही कारनामा उन्होंने बड़े पुत्र की शादी में भी किया था। इस अवसर पर अर्जुन सिंह लोधी ने बताया नगर हो या देहात सभी का यही प्रयास होता है उनका यहाँ नामी गिरामी वीवीआईपी मेहमान आये बड़े बड़े नेताओं को बुलाया जाता है अधिकारीयों को बुलाया जाता है, लेकिन उन्होंने अपने छोटे पुत्र के विवाह में एक नयी परंपरा शुरू करने का सोचा हुआ था उन्होंने किसी भी बड़े नेता को किसी भी बड़े आला अधिकारी को वीआईपी मेहमान के रूप में नहीं बुलाया बल्कि उन्होंने वृद्धों को नेत्रहीन को विकलांगो को अनाथों को वीवीआईपी मेहमान के रूप में बुलाया उन्हें वीवीआईपी रूप पूर्ण देखरेख कर मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया समारोह में भाग लेने आये समस्त मेहमानो एवं बुद्धजीवियों ने भी अर्जुन सिंह लोधी के इस प्रयास की सराहना करी।

इस अवसर पर विधायक जीतेन्द्र वर्मा पूर्व मंत्री हरद्वार दुबे पूर्व संगठन मंत्री केशो मेहरा भाजपा के संगठन मंत्री भवानी सिंह कुंवर शैलराज देवेंदर चिल्लू धौलपुर के जिला अध्यक्ष बांके लाल ग्वालियर से लोधी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह लोधी मैनपुरी से प्रदीप राठौर राहुल राठौर अनिल चौधरी जगदीश राजपूत मुंबई से समीर एवं संजीव भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम के कप्तान रविंदर पाल उपकप्तान कैलाश प्रसाद सीमा चौहान राकेश राजपूत नरेंद्र सिंह राजपूत भगवान् देवी मुन्नी देवी एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल फॉर फिजिकली चौलेंज्ड के उपाध्यक्ष हारुन रशीद आदि उपस्थित रहे।

Updated : 11 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top