पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत
X

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर की अग्रिम चौकियों और गांवों में बिना उकसावे के गोलीबारी और गोले दागने के कारण एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की आज सुबह मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात 10 बजकर 40 मिनट से नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों, 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टारों के जरिए अंधाधुंध गोलीबारी और गोले दागने शुरू कर दिए। प्रवक्ता के मुताबिक रूक-रूककर गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना ने की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

Next Story