बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निकाला

बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निकाला
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली हार को बसपा अब तक स्वीकार नहीं कर पाई है। पार्टी अब तक कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। नेताओं को बाहर निकालने की कड़ी में बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी और उनके बेटे अफजल सिद्दकी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बसपा की ओेर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बसापा नेता सतीश मिश्रा ने कहा, दिल्ली विधानसभा में जो दिखाया गया वो गंभीर है, हम मानते हैं कि ईवीएम हैक हो सकता है।

Next Story