प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के बीच शिखर वार्ता आज, 25 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के बीच शिखर वार्ता आज, 25 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
X

नई दिल्ली| चार दिवसीय भारत यात्रा पर आयीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में शिखर वार्ता की मेज पर मिलेंगी। हसीना की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी इस यात्रा के दौरान तीस्ता जल साझा करने पर कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हसीना का स्वागत किया और इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित की।


हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी और शेख हसीना कोलकाता से खुलना तक बस सेवा और रेल सेवा तथा उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी से राधिकापुर के बीच रेल संपर्क का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश को भारत सैन्य आपूर्ति के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा कर सकता है। दोनों देश असैन्य परमाणु ऊर्जा पर एक रूपरेखा समक्षौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ध्यानपूर्वक विचार कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में व्यापक सहयोग मुहैया होगा. इसमें बांग्लादेश में भारत द्वारा परमाणु रिएक्टर स्थापित करना शामिल है।

पीएम नरेंद्र मोदी मेहमान नेता के सम्मान में आज भोज देंगे परिवहन संपर्क शुभारंभ कार्यक्रम एवं भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। दिल्ली छावनी में आज दोपहर एक कार्यक्रम में हसीना 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बलिदान देने वाले भारतीयों के परिजनों को सम्मानित करेंगी। शाम को उनकी उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मुलाकात होगी. मेहमान नेता रविवार को अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगी. रविवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जिसमें ममता बनर्जी के अलावा बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. सोमवार यानी 10 अप्रैल को शीर्ष वाणिज्यिक संगठनों सीआईआई/फिक्की/ऐसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हसीना शिरकत करेंगी। फिर उसी दिन शाम चार बजे स्वदेश लौट जायेंगी।

Next Story