Home > Archived > बाबरी विध्वंस मामले में अब रोजाना होगी सुनवाई

बाबरी विध्वंस मामले में अब रोजाना होगी सुनवाई

बाबरी विध्वंस मामले में अब रोजाना होगी सुनवाई
X

नई दिल्ली। अयोध्या के विवादित बाबरी विध्वंस मामले में आज देश की सर्वोच्च अदालय में हो रही सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि इस मामले की रोजाना सुनवाई होगी। कोर्ट ने साफ किया है कि इस मामले को दो साल के अंदर निपटाया जाएगा।

मामले पर बोलते हुए कोर्ट ने आगे कहा कि रायबरेली वाला केस भी लखनऊ में साथ-साथ चले और रोज सुनवाई हो​। केस 2 साल के भीतर निपटाया जाए। दोनों मामले साथ चलने से आडवाणी समेत कई नेताओं के खिलाफ साज़िश की धारा बहाल हो जाएगी। सीबीआई ने तकनीकी आधार पर नेताओं के बचने का विरोध किया था।

पिछली सुनवाई में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े आपराधिक मुकदमे में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए पूछा था कि क्या लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाया जा सकता है।

Updated : 6 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top