Home > Archived > यति सम्मेलन से होगा वायु मंडल शुद्ध

यति सम्मेलन से होगा वायु मंडल शुद्ध

विधायकों का हुआ सम्मान

झांसी। दिगम्बर जैन साधुओं का यति सम्मेलन एवं युग प्रतिक्रमण शताब्दी का महान धार्मिक आयोजन जिसमें 300 दिगम्बर संत (यति) प्रतिक्रमण के साथ-साथ अपनी कठोर साधना से सारे वायु मंडल को शुद्ध करेंगे और हमें विश्वास है कि इतने अधिक यतियों की एक साथ उपस्थिति से बुन्देलखण्ड खुशहाल होगा। ऐसा उद्गार पुलक जन चेतना मंच एवं जैन महिला जाग्रति मंच मुख्य शाखा झांसी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किये। इस अवसर पर मेयर श्रीमती किरण वर्मा, पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सदर विधायक पं. रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन का सम्मान कार्यकारी अध्यक्ष राजीव जैन सिर्स, स्वागाध्यक्ष प्रसन्न जैन नायक, संजय सिंघई, दिनेश जैन, मनोज जैन, व्यापारी नेता विजय जैन, वरुण जैन, गौरव जैन श्रीफल, माला, शाल एवं सम्मान पत्र भेंटकर किया। समारोह का प्रारंभ राष्ट्र संत मुनि पुलक सागर के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथियों के साथ नगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि, संजीव बुधौलिया, प्रकाशचंद्र जैन, नरेन्द्र पस्तोर ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने कहा कि यह देश ऋषि मुनियों का देश है, वसुधैव कुटुम्बकम ही हमारी पहचान है तथा अतिशय क्षेत्र करगुवां में आयोजित सम्मेलन केवल जैन समाज का ही नहीं सभी समाज का है मुझे विश्वास है इस आयोजन से बुन्देलखण्ड में सुख शांति एवं समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी।

Updated : 3 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top