पाक की नापाक हरकत 24 घंटे में की दूसरी बार फायरिंग,राजनाथ ने तत्काल बुलाई हाईलेवल मीटिंग

पाक की नापाक हरकत 24 घंटे में की दूसरी बार फायरिंग,राजनाथ ने तत्काल बुलाई हाईलेवल मीटिंग
X


नई दिल्ली।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने सीमा रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जी हां, जम्मू कश्मीर के पुंछ व बीजी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा मोर्टार से हैवी फायर किया गया। भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का करारा जवाब दिया है।

भारतीय सुरक्षा दल ने अपनी पोस्ट से पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दिया और गोलीबारी की। भारत की गोलीबारी से पाकिस्तान पस्त हो गया है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा मोर्टार से दागे गए गोलों का असर भारत की पोस्ट और गांव में भी हुआ लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

रक्षा मंत्रालय के पीआरओ एम मेहता ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूंछ और बीजी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारत ने भी उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में 24 घंटों के अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। रविवार शाम को भी श्रीनगर में पाकिस्तानी सेना के ग्रेनेड हमले में 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से 4 सीआरपीएफ और 7 पुलिस के जवान शामिल हैं। पाकिस्तान की ओर से बार-बार जारी इस तरह की हरकतों के बाद से भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ही साथ गृह सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

Next Story