उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका की चेतावनी की परवाह नहीं करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति के निवार्चित होने के बाद उत्तर कोरिया नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है।
उत्तर कोरियाई मिसाइल शनिवार को सुबह 10.33 पर लांच की गई थी। हालांकि उत्तर कोरिया ने अभी तक इस संदर्भ में कुछ नहीं कहा है। अमेरिका के साथ गहराए तनाव के बीच उत्तर कोरिया की ओर से फिर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर चीन का अपमान किया है। यह बेहद ही शर्मनाक है। दरअसल, चीन ने उत्तर कोरिया से मिसाइल परीक्षण और परमाणु कार्यक्रम को बंद करने को कहा था। ऐसे में ट्रंप चीन को अपने पक्ष में करता दिखाई दे रहा है।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति के शब्दों को हल्के से नहीं लेना चाहिए। इससे पहले विदेश मंत्री भी कह चुके है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना चाहता है।