बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए शनिवार को जम्मू कश्मीर पहुंचेंगें अमित शाह

बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए शनिवार को जम्मू कश्मीर पहुंचेंगें अमित शाह
X

*File Photo

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर से अपने विस्तृत प्रवास योजना के तहत देश भर में प्रवास कर पार्टी की मज़बूती और सांगठनिक विस्तार के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। शाह का सभी राज्यों में कुल 95 दिनों के प्रवास का कार्यक्रम है जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना के तहत पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप और गुजरात में 15 दिनों के बूथ-स्तर पर पार्टी के विस्तार का कार्यक्रम भी शामिल है।

हाल ही में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शाह ने खुद इसका एलान किया था कि वे इस वर्ष सितंबर तक 95 दिन देश के सभी राज्यों में प्रवास करेंगे और पार्टी को मज़बूती एवं पार्टी की विचारधारा को देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए काम करेंगे।
इसकी शुरुआत 25 अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के नक्सलबाड़ी क्षेत्र से की थी और अब अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत वे 29 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर के प्रवास कार्यक्रम से करेंगे।

शाह के इस कार्यक्रम के लिए राज्यों को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। उनके 95 दिन के प्रवास में मुख्य फोकस संगठन विस्तार और कार्यकर्ता संवाद पर रहेगा । केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, त्रिपुरा, तेलंगाना जैसे राज्यों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष बड़े राज्यों में कम से कम तीन दिन और छोटे राज्यों में एक दिन का प्रवास करेंगें ।

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे और संगठन के विस्तार की रणनीति पर चर्चा करेंगें। साथ ही, वे इन राज्यों में पार्टी की प्रगति और विभिन्न मोर्चे एवं गठित विभागों की कार्ययोजना, कार्यालय निर्माण, कार्यालयों के आधुनिकीकरण, ई-लाइब्रेरी, डॉक्यूमेंटेशन, बूथ स्तर पर पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों, कोर कमिटी के गठन व बैठकों आदि की समीक्षा भी करेंगें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी की मज़बूती और पार्टी की विचारधारा को जन-स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास' के मूल-मंत्र पर चलते हुए चलाये जा रहे गरीब-कल्याण योजनाओं को भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
अमित शाह पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त केरल, ओडिशा, गुजरात और लक्षद्वीप में तीन-तीन दिन का प्रवास करेंगे और बूथ स्तर पर पार्टी की मज़बूती के लिए काम करेंगे।

Next Story