द मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

X
ग्वालियर,न.सं.। द मानवेन्द्र ग्लोबल स्कूल एवं जीडीएमएस द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जीडीएमएस संस्था के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर छात्रों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें शिविर में डॉ. के.एल. राजौरिया द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिसमें उनके शारीरिक विकास एवं पोषण को ध्यान में रख कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस अवसर पर जीडीएमएस के अध्यक्ष निकुंज श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष रीना सोलंकी, स्कूल के प्रबंधक निदेशक मानवेन्द्र सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।
Next Story