आर्डिनेंस फैक्ट्री एरिया में शार्ट सर्किट से लगी आग

कानपुर। अर्मापुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर हाईटेंशन लाइन में शार्ट-सर्किट से पेड़ों में आग लग गई। आग की लपटें जगंली क्षेत्र में फैलते हुए फैक्ट्री के अन्दर तक पहुंच गई। जिससे अफरातफरी मच गई। जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।
आर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बुधवार दोपहर में अचानक तारों के टकराने पर शार्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी से फैक्ट्री से सटे जगंली क्षेत्र में आग लग गई। आग पेड़ों से होते हुए फैक्ट्री के बाहर नाले में पड़े फर्निश आयल तक जा पहुंची जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। धीरे-धीरे आग की लपटें फैक्ट्री की दीवार के अन्दर तक जा पहुंची। यह देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। फायर कर्मियों ने सूझ-बूझ के साथ आग को फैक्ट्री में फैलने से बचाते हुए काबू किया। आग पर काबू पाये जाने पर बड़ा हादसा होने से टल गया।