रास्ते को लेकर भिड़े दरोगा पुत्र और बस्ती वाले

आगरा। जगदीशपुरा के प्रेम नगर में सोमवार को रास्ते को लेकर दारोगा पुत्र और बस्ती के कुछ लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई। वहां भी उनमें जमकर नोकझोंक हुई।

प्रेम नगर स्थित कबीर कुंज के लोगों के मुताबिक कॉलोनी में कूड़ा डालने की जगह है। एक साल पहले दारोगा जोगेंद्र सिंह के पुत्रों ने च्रकू, सौरभ आदि ने चहारदीवारी बनवा दी। विरोध करने पर उनका कहना था कि वह लोगों को कूड़ा डालने से रोकने को यह सब कर रहे हैं। एक साल बाद लोगों ने रास्ता खोलने की कहा तो उक्त जगह को अपना बताने लगे। बस्ती वाले विरोध करने लगे। दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उन्हें पकड़कर थाने ले आई। दारोगा पुत्रों का कहना था कि रास्ता बस्ती के कमल सिंह, छतर सिंह भाइयों ने बंद कराया था। अब वह दीवार तोडऩा चाहते हैं, इसका उन समेत बस्ती के अन्य लोग विरोध कर रहे हैं। दारोगा पुत्रों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर पर हमला बोल तोडफ़ोड़ कर दी। परिवार की महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story