रिटायरमेंट के बाद यहां रहेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
X
नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग स्थित अपने बंगले को खाली कर दिया है। अब इस बंगले को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए तैयार किया जा रहा है। क्योंकि जुलाई में कार्यकाल पूरा होने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखजी राजधानी के 10 राजाजी मार्ग स्थित बंगले में शिफ्ट होंगे।
इसके लिए केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने अपने बंगले को खाली कर दिया है। अब इसी बंगले को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए तैयार किया जा रहा है। वह राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसी बंगले में रहेंगे।
शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग वाला घर खाली कर दिया है। इसके बाद जुलाई में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी से मुक्त होने वाले प्रणब मुखर्जी रहने के लिए आ जाएगें। यह वही बंगला है, जिसपर कभी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम वर्ष 2015 तक यानी अपनी मृत्यु तक रह रहे थे और बाद में इसे केंद्रीय मंत्री को आवंटित कर दिया गया। पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है। मालूम हो कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। सत्ताधारी दल बीजेपी पूरे एनडीए के साथ इस रणनीति पर काम कर रहा है, तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एकजुट होने की तैयारी में हैं। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर सोनिया को विपक्ष का नेतृत्व करने की बात कही थी।