Home > Archived > पाकिस्तान में 20 साल बाद मिली मंदिर में पूजा इजाजत

पाकिस्तान में 20 साल बाद मिली मंदिर में पूजा इजाजत

पाकिस्तान में 20 साल बाद मिली मंदिर में पूजा इजाजत
X

पेशावर। पाकिस्तान के ऐबटाबाद जिले में एक शिव मंदिर में अदालत ने हिन्दुओं को पूजा-अचर्ना की इजाजत दे दी है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

न्यायमूर्ति अतीक हुसैन शाह की नेतृत्व वाली पेशावर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सबूतों और दलीलों की जांच करने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों को संविधान की धारा 20 के तहत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत दी है। इस मामले के लंबे समय समय से अदालत में लंबित होने की वजह से हिन्दू समुदाय के लोग निराश हो चुके थे, लेकिन इस फैसले के बाद उनके बीच खुशी की लहर दौर गई है।

उल्लेखनीय है कि संपत्ति विवाद के कारण यह मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित था। साल 2013 में एक गैर-सरकारी संगठन ने पेशावर उच्च न्यायालय की ऐबटाबाद पीठ के समक्ष याचिका दायरा की थी कि उसने कानूनी मालिक से यह सम्पत्ति खरीदी है। इसके बाद मामला और भी पेंचीदा हो गया था।

Updated : 25 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top