आतंकियों के हमले में पीडीपी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी की मौत

X
जम्मू। सोमवार को पुलवामा में पीडीपी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों ने गोलीबारी कर अब्दुल गनी पर हमला किया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आतंकियों ने उस वक्त अब्दुल गनी पर फायरिंग की जब वे श्रीनगर के लिए जा रहे थे। उन पर ये हमला पाहू और पिंगलान के गांवों के बीच किया गया। पीडीपी नेता को श्रीनगर के एसएमएचएस में भर्ती कराया गया। श्रीनगर के एसएमएचएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर नज़ीर चौधरी ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
Next Story