यात्रा के दौरान साड़ी नहीं, सलवार कमीज पहनें महिला श्रद्धालु: अमरनाथ श्राइन बोर्ड
X
X
श्रीनगर। अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाली महिला श्रद्धालुओं को साड़ी नहीं पहनने की सलाह देते हुए आज कहा कि सलवार कमीज, पैंट-शर्ट अथवा ट्रैक शूट इस वार्षिक यात्रा के लिए सुविधाजनक एवं उपयुक्त परिधान है। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून को होगी तथा रक्षाबंधन के दिन सात अगस्त को यह यात्रा संपन्न होगी। इस दौरान श्रद्धालु पारंपरिक पहलगाम तथा कम दूरी वाले मार्ग बालताल का प्रयोग करेंगे।
एसएएसबी की ओर से जारी परामर्श में छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा 13 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से अधिक बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। एसएएसबी के अधिकारियों ने तापमान में कभी-कभी होने वाली गिरवट को देखते हुए श्रद्धालुओं को समुचित ऊनी कपड़े साथ रखने की सलाह दी है।
Updated : 24 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire