दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता ने की आत्महत्या
ग्वालियर। दहेज प्रताड़ना की वजह से डिप्रेशन में चल रही एक नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना डीडी नगर में हुई। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
महाराजपुरा थानाक्षेत्र स्थित डीडी नगर निवासी मनोज कुमार की बेटी भावना (22) की शादी दो साल पहले गोहद निवासी राजू उर्फ राजकुमार पाठक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। इसलिए वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी। भावना ने पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था, पर इस घटना के बाद से वह काफी डिप्रेशन में थी। शनिवार दोपहर को परिजनों के साथ बैठकर खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। देर शाम तक जब भावना अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो पिता ने जाकर देखा। तो कमरे के अंदर वह फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं, भावना के पिता ने भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दामाद लगातार तंग कर रहा था। इसलिए वह उसे घर ले आए थे। दहेज प्रताड़ना का मामला भी चल रहा था। इसके बाद भी ससुराल के लोग बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी।