Home > Archived > देश में आर्थिक सुधारों को मिला भारी जनसमर्थन

देश में आर्थिक सुधारों को मिला भारी जनसमर्थन

देश में आर्थिक सुधारों को मिला भारी जनसमर्थन
X

नई दिल्ली| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि पहली बार भारत में आर्थिक सुधारों को भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव इसका संकेत भी देते हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना की ओर से दिए गए भोज में जेटली ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था का अहम पहलू यह है कि, जहां तक आर्थिक सुधारों की बात है शायद पहली बार हमें भारी समर्थन प्राप्त हुआ है।

जेटली ने आगे कहा कि अतीत की सरकारों ने जो भी सुधार किए वे विभिन्न चरणों में किए गए और सरकारें हमेशा यही महसूस करती रहीं कि उन्हें उसकी राजनीतिक कीमत चुकानी होगी, इसलिये वह कुछ सुधारों को आगे बढ़ाने बाद चुप बैठ जातीं थीं। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों, राजनयिकों, कोरपोरेट नेताओं, विचारकों और भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा, निश्चित तौर पर दुनियाभर में लोग इस बात को लेकर आशंकित थे कि भारत कुछ कदमों को उठाने में कितना समय लेगा। मैं समझता हूं कि वह दौर अब पीछे छूट चुका है।

जेटली ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि चुनावों से संकेत मिलता है कि लोग और अधिक आकांक्षी हो गए हैं और सुधारों के अत्यधिक सहयोगी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया ने मंदी का अनुभव किया हो, बीते तीन सालों में भारत सात से आठ फीसद की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

Updated : 23 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top