इलाज के बाद भी खड़ी नहीं हो सकेगी इमान

इलाज के बाद भी खड़ी नहीं हो सकेगी इमान
X

मुंबई| दो महीने पहले दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में इलाज कराने भारत आई मिस्त्र की इमान अहमद कभी अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाएंगीं। उनका इलाज कर रहे डॉ. मुफज्जल लकड़ावाला का कहना है कि बचपन में इमान के पैरों का विकास रुक गया था। वजन कम होने के बाद भी उनके लिए सिर्फ बैठ पाना ही संभव होगा।

इमान को फरवरी में जब भारत लाया गया था, तब उनका वजन 498 किलो था। दो महीने के इलाज के बाद अब उनका वजन 250 किलो हो गया है। मिस्त्र से उन्हें विशेष विमान के जरिये भारत लाया गया था। उनके इलाज के लिए विशेष कमरे और बेड की व्यवस्था भी डॉ. लकड़ावाला के सैफी अस्पताल ने की थी। अब वजन कम होने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल के मुख्य भवन में शिफ्ट किया जा सकता है। डॉ. लकड़ावाला ने कहा, "हमने मोटापे को लेकर उनका इलाज पूरा कर लिया है और उनके जीवन पर मंडरा रहे खतरे को 60 फीसद तक कम कर दिया है। अब न्यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं का इलाज किया जाएगा।

Next Story