पीएम मोदी ने थर्मल बिजली परियोजना का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने थर्मल बिजली परियोजना का उद्घाटन किया
X

नागपुर। बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने नागपुर के कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में1,980 मेगावाट की थर्मल बिजली परियोजना का उद्घाटन किया। परियोजना का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि ये राष्ट्र को समर्पित है। बता दें कि अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी नागपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले है।

नागपुर में कार्यक्रम के सिलसिलेवार में बिजली परियोजना का शुभारंभ करने के बाद मोदी ने दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीश, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले भी उपस्थित थे। नरेंद्र मोदी के नागपुर पहुंचने पर बारा चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया और साथ ही नागपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि दीक्षाभूमि वो जगह हैं जहां पर बाबा साहेब ने 4 अक्टूबर 1956 को अपने हजारों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म को अपनाया था। त्रिशरण, पंचशील और अपनी 22 प्रतिज्ञाएं देकर डॉ॰ आंबेडकर ने हिंदू दलितों का धर्मपरिवर्तन किया।

Next Story