Home > Archived > जल्द पटरियों पर दौड़ती दिखेंगी पेटीएम और सेवलॉन एक्सप्रेस

जल्द पटरियों पर दौड़ती दिखेंगी पेटीएम और सेवलॉन एक्सप्रेस

जल्द पटरियों पर दौड़ती दिखेंगी पेटीएम और सेवलॉन एक्सप्रेस
X

नई दिल्ली, स्व.स.से.। जल्द ही पटरियों पर पेटीएम एक्सप्रेस और सेवलॉन स्वच्छ भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ती दिखेंगी। रेलवे ब्रांड ट्रेनें चलाने जा रहा है। उसने रेल के डिब्बे के भीतर और बाहर उत्पादों के विज्ञापन के लिए कंपनियों को प्रस्ताव दिया है। राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रमुख ट्रेनों के कोच में ई-कंपनी पेटीएम और आइटीसी के सेवलॉन समेत विभिन्न ब्रांडों के विनाइल (प्लास्टिक की शीट वाले) विज्ञापन लगाए जाएंगे। जल्द ही सभी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में विज्ञापन के ठेके दिए जाएंगे।

रेलवे ने गैर किराया क्षेत्र से 2016-17 में 10,181 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। मौजूदा वित्त वर्ष के उसने इसके लिए 14,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है। रेल पुलों, स्टेशनों और ट्रेनों पर विज्ञापन से कमाई गैर किराया राजस्व का हिस्सा हैं। रेलवे अब इस ओर ध्यान दे रहा है। इसके लिए अलग निदेशालय बनाया गया है।

*****

Updated : 14 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top