17 सिलेंडर और तीन मशीन जब्त

भांडेर/दतिया। तहसीलदार और पुलिस द्धारा बुधवार को नगर में गैस रिफिलिंग कर रहे चार दुकानदारों पर कार्यवाही की गई। इनसे 17 सिलेंडर एवं गैस भरने वाली तीन मशीनें जब्त की गई।
सर्वप्रथम गोलू पुत्र महबूब खान से सात सिलेंडर सहित गैस भरने वाली तीन मशीने एवं गैस भरते हुए मारुती बैन पायी गई, जिसे जब्त किया गया। साहिर खान पुत्र बबली से 03 सिलेंडर, दिलीप पुत्र शंकर साहू 02 बड़े 03 छोटे सिलेंडर, श्यामू पुत्र लक्ष्मण साहू से 02 सिलेंडर की जप्ती की गई।
कार्यवाही में तहसीलदार ए.के.गौतम,एसडीओपी आलोक शर्मा, नगर निरीक्षक आर.बी.एस.बिमल, एस.आई. बाबू शर्मा आदि शामिल रहे।
Next Story