पीएम ने की भाजपा के ओबीसी सांसदों के साथ बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पार्टी के अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के सांसदों के साथ बैठक की। लोकसभा और राज्यसभा में
भाजपा के 80 से ज्यादा ओबीसी सांसद इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में सांसदों ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर आभार प्रकट किया। वरिष्ठ नेता हुकुमदेव नारायण यादव, भूपेन्द्र यादव समेत कई सांसदों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे और पिछड़ी जातियों के कल्याण की राह सुगम होगी।
संसद भवन में हुई इस बैठक में मोदी ने सांसदों को कहा कि वह केंद्रीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने और पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रहें।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि ओबीसी सांसदों ने ओबीसी आयोग बनाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। इससे पहले तक दूसरे दल सिर्फ ओबीसी के वोट की बात करते थे लेकिन मोदी सरकार ने उनके लिए काम करके दिखा दिया।