इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट

इस साल पेट्रोल-डीजल की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट
X


नई दिल्ली।
हिन्दू नव वर्ष में वाहन स्वामियों के लिए ख़ुशी के साथ राहत का पैगाम लेकर आया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की गई है। पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता हो गया है। ये नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू भी हो गईं।

इससे पूर्व 15 जनवरी को पेट्रोल 0.42 रूपए व डीजल के दाम 1.03 रूपए प्रति लीटर बढाने का ऎलान हुआ था गौरतलब है। कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े करती है। लेकिन 15 जनवरी के बाद से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसलिए कीमतों में यह कटौती की गई।

गौरतलब है। कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था। लेकिन पांच राज्यों के चुनावो के चलते तेल कम्पनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं। 15 जनवरी के बाद से क्रूड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में और इंडियन बास्केट में 7 डॉलर प्रति बैरल तक हो चुकी हैं। जबकि रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ ऐसे में राहत की उम्मीद लगाई जा रही थी।



Next Story