Home > Archived > देहात के सड़क हादसों में चार की मौत

देहात के सड़क हादसों में चार की मौत

आगरा। सैंया-इरादतनगर मार्ग पर टाटा सूमो को ओवरटेक करने के प्रयास में डम्पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। डम्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

रविवार दोपहर 12 बजे सैंया-इरादतनगर मार्ग पर ग्राम मोहनपुर के समीप इरादतनगर की ओर से आ रहा डम्पर टाटा सूमो को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे मे डम्पर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। डम्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। उसका शव केबिन में ही फंस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने केबिन को काटकर चालक के शव को बाहर निकाला। मृत चालक की पहचान लाला 30 वर्ष पुत्र श्रीभगवान शर्मा निवासी ग्राम नगला मोहरे, थाना सैंया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इरादतनगर में अज्ञात वाहन ने बाइकसवार को रौंदाइरादतनगर। आगरा से लौटते समय फूलपुर स्थित कोल्ड स्टोर के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवारों में टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा इलाज के लिए भेज दिया। मृतक का नाम जितेन्द्र उर्फ बाबू (उम्र 22 वर्ष) निवासी धीमर पुरा थाना इरादतनगर है। धर्मेंद्र पुत्र राघवेंद्र और मुकेश पुत्र सुरेश निवासी धीमरपुरा गंभीररूप से घायल हो गये।

बाह में ट्रैक्टर में घुसी बाइक, सवार की मौत बाह। चित्राहाट थाने के पई गांव निवासी 45 वर्षीय देवनरायन पुत्र भीकम चन्द्र बाइक से शनिवार को आगरा गया था । आगरा से लौटते समय देर शाम आगरा-इटावा स्टेट हाईवे पर धोबई गांव के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर में बाइक पीछे से घुस गई। देवनरायाण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल पिता ने भी तोड़ दमआगरा-इटावा स्टेट हाईवे पर होलीपुरा के पास रेलवे क्रोसिंग पर जीप द्वारा बाइक में टक्कर मारने से दो बच्चे विनीत व वंदना की मौके पर ही मौत हो गई थी। बच्चों के पिता 27 वर्षीय बंटी निवासी बसई मोहम्मदपुर (फिरोजाबाद) और मां धनवंती गंभीर घायल हो गये थे । घायलों को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात बंटी की मौत हो गई । एत्मादपुर में कंटेनर ने बोलेरो में मारी टक्कर एत्मादपुर। नेशनल हाईवे स्थित कुबेरपुर तिराहे पर रविवार सुबह कंटेनर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गयी। बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। रविवार सुबह सात बजे कुबेरपुर तिराहे के पास फिरोजाबाद की ओर से आगरा आ रही बोलेरो में पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे चले रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

घटना की सूचना पर यूपी 100 डायल पुलिस पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार सूरज पुत्र महावीर सिंह शंभू नगर शिकोहाबाद व मनोज पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला खरगा फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हैं। उनका आगरा के निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

Updated : 6 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top