बुन्देलखण्ड फिल्म एसोसियेशन ने किया कलाकारों का सम्मान

झांसी। सरकार फिल्मस के बैनर तले बन रही बुन्देलखण्डी फिल्म भाईजान के कलाकारों को यहां एक समारोह के तहत सम्मानित किया गया है। तथा बुन्देलखण्ड की प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया गया है यह बात यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में फिल्म के निदेशक ने कही है।

स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर एडीटर निजाम ने बताया कि बुन्देली फिल्म भाईजान एक फिल्म के साथ साथ बुन्देलखण्ड की तश्वीर उजागर करते हुये यहां छिपे कलाकारों को उभरने का मौका है। उन्होंने बुन्देलखण्ड का नाम कामयाबी के शिखर पर सुनहरे अक्षरों की तवीत लिखने की बात कहते हुये कहा कि वे अपनी मातृभूमि बुन्देलखण्ड के लिये बहुत कुछ करने का जज्वा लेकर पिछले आठ वर्षो से महनत कर रहे हैं जिसमें उन्होंने उरई में ऐसा बीज बोया है जिसकी जड़ें आज झांसी तक पहुंच गयी है और धीरे धीरे समूचे हिन्दुस्तान में फैलाने का उनका मंसूबा कामयाब होगा। जिसमें हर बेरोजगार कलाकार को कला की छांव मिलेगी। इस मौके पर बताया गया है कि सरकार फिल्मस प्रोडक्शन का उद्देश्य कोयले की खान से हीरों को तरासना है इस भाईजान फिल्म में बुन्देलखण्ड की संस्कृति, भाषा, और प्रसिद्ध स्थान देखने को मिलेंगे। इस मौके पर डायरेक्टर निजाम के साथ संदीप सेठ, संजय पचौरी, संजय राष्ट्रवादी, अजय साहू, रजनीश श्रीवास्तव, समीर खान, देवदत्त बुधौलिया, राकेश विश्वकर्मा, शकील खान, सुन्दर लिखार, हृदयेश राय, लेखक गुलशन खान, डा. रेहान सिद्धीकि, जादूगर नरेश सम्राट, चांद आलम, आरती सिंह, पूजा सेन, नीलम, अजय बच्चन, सोनू नामदेव, सौरभ मिश्रा, दीपक, अनन्त गुप्ता, सरस, शेर खान, शादाव, विपिन, सादिक आदि मौजूद थे।

Next Story