चोरी की कारबाइन के साथ पकड़ा बीएसएफ का जवान

19 फ रवरी को खेताबारकुट्टी से हुई थीं चोरी
बदमाशों को बेचने की बना रहा था योजना

आगरा। एटीएस ने बेरेटा कारबाइन चोरी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आगरा से दो बेरेटा कारबाइन के साथ एक बीएसएफ जवान को पकड़ा गया है। जवान से पुलिस पूछताछ कर रही है। सुरक्षा ऐजेंसियों ने जवान के पकड़े जाने पर राहत की सांस ली है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा के अरसेना का रहने वाला बीएसएफ जवान चंद्र पाल सिंह पुत्र जयपाल सिंह बीएसएफ में वर्ष 2011 में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह बांग्लादेश के बॉर्डर पर वेस्ट बंगाल, कूच विहार में 42वीं बटालियन में तैनात है। एटीएस के मुताबिक वह 18 फरवरी से 30 दिन की छुट्टी पर घर आ रहा था। मगर 18 को वह वहां से नही चला। 19 की रात को जवान ने शस्त्रागार की लाइट काट दी और इंचार्ज से चाबी चुरा कर दो कारबाइन और दो मैगजीन चुरा ली और फिर वह से भाग निकला। लोकेशन लेने पर पता चला कि वह 22 का आगरा आया है। उधर, बीएसएफ ने इस पर वहीं मुकदमा दर्ज करा लखनऊ एटीएस को सूचना दी। मेसैज मिलते ही आगरा एटीएस सक्रिय हो गई।

जवान पर निगाह रखी गयी। मौका मिलते ही शुक्रवार सुबह उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। कारबाइन और मैगजीन भी बरामद कर ली है। बीएसएफ के जिस जवान को एटीएस ने चोरी की अत्याधुनिक बेरेटा कारबाइन के साथ गिरफ्तार किया है। ये कारबाइन अभी हाल ही में ही सीमा चौकी खेताबार कुट्टी से चोरी हुई थी। इसकी छानबीन में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई थी। इन अत्याधुनिक कारबाइन की बिक्री किए जाने की सूचना यूपी एटीएस को मिली थी। इस पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुई, जिसके चलते बीएसएफ के आरक्षी चालक चंद्रपाल को दो कारबाइन सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसके और अन्य साथियों के लिए पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि वह उसे बदमाशों को बेचने के लिए डीलिंग कर रहा था।

Next Story