पुराने जूतों को दे नया लुक

पुराने जूतों को दे नया लुक
X

1-सबसे पहले अपने पुराने व्हाइट जूतों को अच्छी तरह साफ कर लें या फिर धो कर अच्छी तरह सुखा लें|


2-अब एक टब में पानी डालें और उसमें कुछ बूंदे पिंक नेल पॉलिश की डालें. फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे ब्लू नेल पॉलिश की डालें, फिर इसके ऊपर कुछ बूंदे यैलो नेल पॉलिश ती डालें. फिर आखिरी में इसके ऊपर कुछ बूंदे औरेंज नेल पॉलिश की डालें|

3-इसके बाद दोबारा ऐसा ही करें पहले पिंक नेलपॉलिश की बूंद फिर ब्लू, यैलो और औरेंज नेलपॉलिश की बूंद को डालें|

4-अब एक दूथपिक की मदद से इसे हल्का सा आपस में मिला लें|

5-इसके बाद बनाएं गए मिश्रण में अपने पुराने व्हाइट जूतों को डूबोएं| ध्यान रहे कि जूतों को आप पहले टेढा करके डालें. फिर घुमाते हुए जूतों को बाहर निकाल लें|

6-आपके पुराने व्हाइट जूते एक नए स्टाइल में तैयार है|

Next Story