Home > Archived > राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूएस आने का दिया निमंत्रण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूएस आने का दिया निमंत्रण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूएस आने का दिया निमंत्रण
X


वाशिंगटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर दो बार बात हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को सोमवार को फोन कर विस चुनावों में मिली जीत की बधाई दी थी। माना जा रहा है की दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत में एक दूसरे को अपने-अपने देश आने का न्यौता भी दिया हैं। पीएम मोदी भी इस साल के अंत में वाशिंगटन की यात्रा करेंगे और उनकी मेजबानी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।

हालांकि, पीएम मोदी के इस अमेरिकी दौरे की किसी तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि वह इस साल के अंत में पीएम मोदी का वाशिंगटन में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

बता दें कि बीते सोमवार को दोनों के बीच आखिरी बातचीत हुई, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी थी।

यह दूसरी बार था जब ट्रंप ने पीएम मोदी को बुलाया था। पहला अवसर जनवरी में था, जब उन्होंने दक्षिण और मध्य एशिया की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की थी। साथ ही बातचीत में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ‘कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने’ और रक्षा एवं आर्थिक संबंध को मजबूत करने का संकल्प लिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के चार दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत में भारत को एक ‘सच्चा दोस्त और साझेदार’ बताया था। और दुनियाभर की चुनौतियों से निपटने में एक सहयोगी मानता है।

Updated : 29 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top