Home > Archived > जन्मस्थान पर नवसम्वत पर बही भजनों की सरिता

जन्मस्थान पर नवसम्वत पर बही भजनों की सरिता

मथुरा। हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2074 के शुभारंभ पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंगलवार को नवसम्वत सर का शुभारंभ मंदिरों पर नवीन पताकायें फहराये जाने के साथ आरंभ हुआ। प्रात: पताका परिवर्तन के उपरांत योगमाया जी एवं भागवत भवन में स्थित दुर्गाजी मंदिर एवं श्रीराम जी मंदिर में कलश स्थापना के साथ-साथ क्रमश: दुर्गाशप्तसती व श्रीराम चरितमानस का पाठ विधि विधान पूर्वक शुरू हुआ।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पवित्र परिसर में स्थित भागवत भवन में आयोजित भजन संध्या में ब्रज के प्रसिद्ध गायक हरदेव चतुर्वेदी ने तान शैली में सुंदर भजन प्रस्तुत किये तथा श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के रसिक भक्तगणों ने अपनी ब्रजभाषा की परंपरागत शैली में ठाकुरजी की स्तुति व भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संगीतमय वातावरण में अभिभूत हो दर्शनार्थी, श्रोतागण भजनों की धुन पर नृत्य करने लगे। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, मुख्य अधिशाषी राजीव श्रीवास्तव, ज.सं. अधिकारी विजय बहादुर सिंह एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

Updated : 29 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top