धार्मिक स्थलों के पास बंद होंगी मीट की दुकानें
आगरा। जिले भर में शनिवार को अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर रहा है, जिन मीट विक्रेताओं के पास नगर निगम का लाइसेंस है। यह धार्मिक स्थलों के सौ मीटर के दायरे में खुली हुई हैं। लायर्स कॉलोनी में पुलिस-प्रशासन की टीम ने एक दुकान को बंद करवा दिया। कार्रवाई के डर से कई दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए।
लायर्स कॉलोनी स्थित मंदिर के समीप मीट की दुकान खुली हुई है। विक्रेता के पास लाइसेंस था। पिछले दिनों लोगों ने धार्मिक स्थल के समीप मीट की दुकान का विरोध किया। डीएम से शिकायत पर शनिवार दोपहर एसीएम प्रथम रजनीश मिश्रा टीम के साथ पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि दुकान खुलने का लगातार विरोध किया जा रहा है, लेकिन सपा शासनकाल में कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसील दिवस में भी शिकायतें की जा चुकी हैं। विरोध के चलते दुकान को बंद करा दिया गया। एसीएम प्रथम ने बताया कि मीट की दुकान को शिफ्ट कराया जा रहा है। वहीं एफएसडीए टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम को देख दुकानें बंद हो गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि धार्मिक स्थल के सौ मीटर के दायरे में मीट की दुकान नहीं खुल सकती है। सभी अवैध दुकानों को बंद करा दिया गया है। निगम से लाइसेंस लेकर जो भी दुकानें चल रही हैं। उनकी जांच की जा रही है और सौ मीटर से कम होने पर बंद कराया जाएगा या फिर दुकानों को शिफ्ट कराया जाएगा।