बिना अनुमति के हो रहा है सेंट जोसफ स्कूल का निर्माण

बिना अनुमति के हो रहा है सेंट जोसफ स्कूल का निर्माण
X

नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है स्कूल प्रबंधन
ग्वालियर।
स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जहां शासन और शिक्षा विभाग तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं वहीं जिले के पिपरौली गांव में स्थित सेंट जोसफ स्कूल के संचालक खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इतना ही नहीं स्कूल के भवन का निर्माण भी निगम की बिना अनुमति से हो रहा है। संबंधित वार्ड के निगम अधिकारी भी अपनी जेब गर्म कर निर्माणाधीन बिल्डिंग को देखकर वापस लौट आए हंै।

आम आदमी को जहां भवन निर्माण की अनुमति लेने के लिए महीनों पसीना बहाना पड़ता है वहीं पिपरौली गांव में स्थित सेंट जोसफ स्कूल के संचालक द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से सांठ गांठ कर स्कूल के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नगर निगम के आला अधिकारी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हंै। उधर जिस स्थान पर स्कूल बना है उसके पास ईंट की चिमनी लगी हुई है, चिमनी से निकलने वाले धुंए तथा ईटों से उड़ने वाली धूल आदि के प्रदूषणों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है। स्कूल संचालक द्वारा खुलेआम बच्चों की जान से खिलवाड़ की जा रही है।

मनमानी फीस वसूली जा रही है
शहर के वार्ड क्रमांक 66 की सीमा में आने वाले पिपरौली गांव में चलने वाले सेंट जोसफ स्कूल के संचालक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। इतना ही नहीं किताबों और स्कूल ड्रेस के नाम पर भी स्कूल प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों से मनमानी राशि वसूल रहा है। स्कूल में प्रवेश शुल्क के नाम पर भी मोटी रकम ली जा रही है।

बच्चों की जान से हो रहा है खिलवाड़
पिपरौली गांव में संचालित होने वाले सेंट जोसफ स्कूल में शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार बच्चों की सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं है। स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को बैठने के लिए न तो पर्याप्त स्थान हंै और न ही पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था है।

Next Story