Home > Archived > धर्म जागरण हेतु श्रीकृष्ण-जन्मभूमि पर होगी श्रीराम-कथा

धर्म जागरण हेतु श्रीकृष्ण-जन्मभूमि पर होगी श्रीराम-कथा

मथुरा। वनवासी एवं आदिवासी बंधुओं के कल्याणार्थ मारुति भद्रा योग में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के मंच पर श्रीराम-कथा आयोजन को लेकर अयोजित बैठक में उपस्थितजन ने मर्यादापुरुशोत्तम भगवान श्रीराम की कथा वनवास काल में उन्हीं के सहयोगी रहे वनवासी बन्धुओं के निमित्त दुर्लभ योग में आयोजित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कथा आयोजन में सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन संगठन पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाशचन्द्र अग्रवाल को कथा-संयोजक, विजय बहादुर सिंह व योगेश उपाध्याय 'आवाÓ को सह-संयोजक, डा. संजय अग्रवाल को सर्वव्यवस्था प्रमुख व प्रो. ओमप्रकाश बंसल को कोशाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। सर्वव्यवस्था प्रमुख डा. संजय अग्रवाल के अनुसार श्रीराम कथा का आयोजन 11 अप्रेल से 19 अप्रेल तक श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के पावन परिसर में किया जायेगा। इस अवसर पर कथा के प्रथम दिवस 11 अप्रेल को कथा व्यास अतुलकृष्ण भारद्वाज महाराज द्वारा प्रात: यमुना के विश्रामघाट पर यमुना-पूजन के उपरांत भव्य कलश-यात्रा का आयोजन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी कन्हैयालाल बजाज ने व संचालन हिन्दूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख ईश्वरदयालजी, प्रान्त प्रमुख दिनेश लवानिया, डा. रोशनलाल, महावीर मित्तल, मुकेश खंडेलवाल ऐडवोकेट, चौ. प्रेम सिंह, रामवीर सिंह यादव ऐडवोकेट आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Updated : 24 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top