Home > Archived > उप मुख्यमंत्री ने दिये कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने दिये कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश

मथुरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरूवार को जनपद के आलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उन्हें कानून व्यवस्था में सुधार लाने, नकल विहीन परीक्षा कराने व एंटी रोमियो स्काइड का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस संबंध में जिलाधिकारी निनित बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये गये हैं।

परीक्षा केन्द्रों से दो सौ मीटर की परधि में कोई भी भीड़ जमा नहीं होनी दी जायेगी। कहा कि जिन कॉलेजों में सामूहिक नकल पकड़ी जाती है तो उनको डिबार करने की संस्तुति की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में 34 केन्द्रों को नोटिस जारी हो चुके हैं और तीन परीक्षा केन्द्रों को डिबार करने की संस्तुति की गई है। अभी तक छ: एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और सौ को रिस्टीकेट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री द्वारा एंटी रोमियो स्काइड गठित करने की बात की गई थी लेकिन जनपद में यह स्काइड गठित किया जा चुका है। स्काइड टीम को भी यह निर्देश दिये गये हैं कि किसी को भी बिना वजह परेशान न किया जाये, जो वाकई लड़कियों से छेडख़ानी में लिप्त पाये जाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। ऐसे युवकों के माता-पिता को बुलाकर उन्हें घटना से अवगत कराना जरूरी है।


Updated : 24 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top