परिजनों ने की एमसीआई से शिकायत, हो सकती है चिकित्सकों पर कार्रवाई

ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण विगत वर्ष हुई महिला की मौत को लेकर परिजनों ने राज्य महिला आयोग से शिकायत करने के बाद अब मेडिकल काउंसलिंग आॅफ इण्डिया से भी शिकायत कर दी है, जहां से अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित दो जूनियर चिकित्सकों से जानकारी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार अनुसार करीब एक साल पहले भिंड निवासी सरिता जैन की जयारोग्य में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
जिस पर मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग, एमसीआई से शिकायत की थी। इस शिकायत पर एमसीआई ने अस्पताल प्रबंधन को मामले की रिपोर्ट मांगी है। जिसको लेकर अब एमसीआई का पत्र आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने ने मेडिसिन विभाग के डॉ. जे एस नामधारी, डॉ. सुषमा त्रिखा व दो जूनियर डॉक्टरों को नोटिस जारी करते हुए महिला की मौत की पूरी जानकारी मांगी है।