पुष्पा गौतम के हमलावर हों गिरफ्तार

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी में 18 मार्च को डा.पुष्पा गौतम के साथ कर्मचारी नेताओं नीरेन्द्र सिंह यादव, संतोष कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, मुकेश वर्मा, उमेश करौलिया, एवं अरविन्द वर्मा, द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया। जिसकी एक एफआईआर उपरोक्त कर्मचारियों के विरूद्ध नबाबाद थानें मे दर्ज है।
बताया गया है कि डा पुष्पा गौतम को गम्भीर चोटें आयी हैं उनका इलाज मेडीकल कालेज झांसी में चल रहा है। लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है उपरोक्त आारोपियों के द्वारा मनगढ़त आरोप लगाकर डा पुष्पा गौतम के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कराने की मांग की गयी है।
Next Story