14 अप्रैल से प्रदेश भर में चलेगा ग्रामोदय अभियान

शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के समिति कक्ष में बुधवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। विधानसभा भवन में हुई इस बैठक में 14 मुद्दों पर फैसले लिए जिनमें सभी प्रस्तावों को स्वीकृत कर लिया है।
14 अप्रैल से प्रदेश भर में ग्रामोदय अभियान चलाया जाएगा। कुपोषण, जल संरचनाएं, पौधरोपण होगा। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी और पीडीएस योजना के लिए 13 हजार 500 करोड़ रुपए की गारंटी, नगरीय प्रशासन विभाग में अलग से फायर ब्रिगेड सेल के गठन, पारसडोह सिंचाई परियोजना के लिए भू-अर्जन एवं पुनर्वास, हरसी मुख्य नहर परियोजना के आधुनिकीकरण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति, मिढ़ासन व्यपवर्तन सिंचाई परियोजना के लिए प्रशासकीय स्वीकृति, यर्ड अवर सचिव अजीत कुमार श्रीवास्तव की संविदा नियुक्ति में वृद्धि, लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में उपनिरीक्षक का एक पद को मंजूरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपसचिव के एक अतिरिक्त पद को मंजूरी, रिटायर्ड न्यायमूर्ति बलवीर सिंह परमार को लोकायुक्त संगठन में संविदा नियुक्ति, आईटी पार्क इंदौर में एसटीपीआई को जमीन का आवंटन को मंजूरी दे गई।