बंद नल-जल योजनाओं को चालू करने की हो रही मॉनीटरिंग : महदेले

भोपाल। बंद नल-जल योजनाओं को चालू करवाने के लिये ग्राम पंचायतों को दी गयी राशि से हो रहे कार्यों की निगरानी की जा रही है। उक्त बातें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले ने सोमवार को विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित करते हुये कही। बैठक में बताया गया कि 2 लाख रुपये से कम सुधार कार्य वाली बंद नल-जल योजनाओं की राशि ग्राम पंचायतों को दी गयी है। हेण्ड-पम्प के टूटे हुए प्लेटफार्म को सुधरवाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश में 15 हजार 270 नल-जल प्रदाय योजनाएँ स्थापित हैं, जिनमें से 11 हजार 796 चालू स्थिति में हैं। प्रदेश की एक लाख 28 हजार 67 बसाहट में से एक लाख 5 हजार 852 में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिये। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज गोविल और प्रमुख अभियंता जी.एस. डामोर भी उपस्थित थे।