Home > Archived > राजकीय महाविद्यालय वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

राजकीय महाविद्यालय वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

मथुरा। लोकमणि शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय (मांट) का 13वां वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मथुरा के एडीएम (प्रशासन) अजय अवस्थी, विशिष्ट अतिथि विशेष अभियेाजन अधिकारी अशोक कौशिक, अमर नाथ शिक्षण संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अरूण वाजपेयी, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन करके किया।

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, डॉ. दीनदयाल व डॉॅ. प्रिया मित्तल के कुशल निर्देशन में तैयार किये गये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूर नृत्य, डांडिया नृत्य, पंजाबी नृत्य, होली नृत्य, एकल नृत्य, नाटक आदि का जब शानदार प्रस्तुति दी तो वातावरण तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ने गर्दिश से निकला बुलन्द सितारा- नाटक की मुक्तकंठ से सराहना की।
श्री अवस्थी ने राजकीय महाविद्यालय में प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद सर्वोत्तम कार्य कर रहा है। विशेष अभियोजन अधिकारी अशोक कौशिक ने भी सभी को वार्षिकोत्सव की बधाई दी। अतिथियों ने अपने करकमलों से राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2016-17 के स्पोट्र्स चैम्पियन रिंकू सिंह व किशोरी शर्मा को प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में वार्षिक खेल पुरस्कार, साहित्यक-सांस्कृतिक, एनएसएस तथा विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं से सम्बद्ध परिषदीय पुरस्कारों को छात्र-छात्राओं के लिये अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डा. मीनाक्षी वाजपेयी ने वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को संक्षेप में बताया। उन्होंने वार्षिकोत्सव को छात्र-छात्राओं की विभिन्न कलात्मक, अकादमिक एवं खेल प्रतिभाओं की सम्पूर्ण अभिव्यक्ति का अवसर बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन साहित्यक एवं सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक डॉ. सविता गौतम ने किया। समारोह का प्रभावशाली संचालन डॉ. प्रिया मित्तल ने किया तथा धन्यवाद प्रो. राजेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर हजारों दर्शकों ने करतल ध्वनि से छात्र-छात्राओं का उत्साहबद्र्धन किया। समारोह में महाविद्यालय स्टॉफ के डॉ. सुरेन्द्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विक्रांत सिंह, जीएस मोदी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Updated : 2 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top