Home > Archived > यूपी में बड़ी जीत के साथ आएगी बीजेपी: अरुण जेटली

यूपी में बड़ी जीत के साथ आएगी बीजेपी: अरुण जेटली

यूपी में बड़ी जीत के साथ आएगी बीजेपी: अरुण जेटली
X

वाराणसी| नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद पहली बार जीडीपी के आंकड़े सामने आएं हैं और विकास दर पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वाराणसी में चुनाव प्रचार के बीच एक प्रेस वार्ता करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस जीडीपी के आंकड़ों से उदास है। इसलिए भ्रम फैला रही है।

उन्होंने यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि यूपी में जीत के बाद सभी नीतियों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कह कि नोटबंदी को लेकर बस झूठ फैलाने की कोशिश हो रही है। गलत कहा जा रहा था कि नोटबंदी से देश में विकास की रफ्तार रुक जाएगी।

जेटली ने कहा, यूपी में जीत के बाद सरकार के काम पर मुहर लगेगी। वाराणसी में 8 मार्च को यानी सातवें चरण के लिए मतदान होना है। इन दिनों बीजेपी पूर्वांचल में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है।

Updated : 2 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top