Home > Archived > युवान क्लब ने किया कॉमेडी शो का आयोजन

युवान क्लब ने किया कॉमेडी शो का आयोजन

मथुरा। युवान इंटरनेशनल द्वारा स्थानीय होटल में युवास कॉमेडी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख प्रियंका मित्तल, रूबी गोयल, लवली मित्तल, नीरू अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न किरदारों का समागम करते हुए एक शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुमित मित्तल ने कपिल शर्मा, रजत गोयल ने रिंकू भाभी, दिलीप गर्ग ने संतोष, शुभनिधि अग्रवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू, गोपाल गोयल ने डा. मशहूर गुलाटी तथा चिराग अग्रवाल ने तांत्रिक युवान बाबा का किरदार निभाते हुए उपस्थित सदस्यों के हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

क्लब की सदस्याओं द्वारा जोगी जी धीरे-धीरे एवं होलिया में उड़े रे गुलाल... गानों पर प्रस्तुति दी और फूलों की होली खेली। संचालन काजल सिंह व सुमित मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक अंशू गोयल, विनीत लवली गोयल, विनोद निकिता अग्रवाल, सचिन अंजू अग्रवाल, कपिल पारूल अग्रवाल, हेमेन्द्र ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Updated : 19 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top