आईजी टेलीकॉम ने किया वार्षिक निरीक्षण

अनुपस्थित आरआई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही को कहा
मथुरा। शनिवार को वार्षिक निरीक्षण पर आए आईजी टेलीकॉम बीके गर्ग ने संचार व यूपी-100 आदि की व्यवस्थाओं को परखा। आईजी ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम बीके गर्ग आरआई की अनुपस्थिति पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। सबसे पहले जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टरों के रख-रखाव व नियंत्रण कक्ष को हाईटेक बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह वायरलैस कार्यालय पहुंचे, यहां भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आईजी बीके गर्ग ने बताया कि वृंदावन के 54 सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही शुरू कराया जाएगा, सीसीटीवी कैमरों को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की मदद से पुन: शुरू करने की तैयारी कर ली गई है, जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले को यूपी-100 की 63 गाडिय़ां मिली है, जिनमें से 61 गाड़ी तैनात की गई है जबकि 2 गाडिय़ों को रिजर्व में रखा गया है।
आईजी श्री गर्ग ने बताया कि यूपी-100 का रेस्पांस अच्छा मिल रहा है, रोजाना 100 से 150 कॉल आती हैं जिन पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर यूपी-100 की गाडिय़ों की पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जल्द ही सुचारू कराया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के पास रहने वाले पुराने वायरलैस सेटों का स्थान अब नए वायरलैस सेट लेंगे। गर्मी के दिनों में सिग्नल न मिल पाना बड़ी समस्या होती है, इसको मद्देनजर रखते हुए भी विभाग कार्यवाही कर रहा है। रेडियो कक्ष के निरीक्षण के दौरान आईजी को आरआई प्रेमपाल अनुपस्थित मिले, पूछताछ में पता चला कि वह बिना बताए ही छुट्टी पर गये है।
आईजी ने आरआई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनता की सुविधा के लिए चलाई गयीं डायल-100 की गाडिय़ों को पूरे माह में मात्र 330 लीटर तेल मिलता है। जबकि गाडिय़ों में इससे दुगना तेल खर्च हो रहा है। हाइवे क्षेत्रों में चल रहीं गाडियों में तो पांच सौ से छ: सौ लीटर तक तेल डलवाया जा रहा है। इस बारे में आईजी ने कहा कि वह बात करेंगे, जो गाडी कम चल रही है, उन्हें कम तेल दिया जाये। इससे पूर्व मथुरा पहुंचने पर आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण में एसएसपी मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुं. अनुपम सिंह, आरआई रेडियो यशपाल सिंह, यूपी-100 प्रभारी पोहप सिंह आदि मौजूद रहे।
