पेंशनर्स समन्वय समिति का किया हुआ गठन

झांसी। उ.प्र. राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ, शाखा झांसी की मासिक बैठक रायफल क्लब झांसी में अध्यक्ष इं.देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालक एस के गोस्वामी नें इं देवेन्द्र सिंह राशि भूषण खरे, इं.एससी अग्रवाल, बाबू राम नामदेव को मंचासीन कराया। श्री अनिल कुमार गुप्ता ने पिछली बैठक की कार्यवाही सदन में पढक़र सुनाई, जिसे पूरे सदन ने हर्ष ध्वनि के साथ पारित कर दिया। अध्यक्ष इं देवेन्द्र सिंह ने सदन में अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश में पेंशनर्स के 14 संगठन कार्यरत हैं इन सब को मिला कर संयुक्त पेन्शनर्स समन्वय समिति का गठन किया गया है,

समन्वय समिति में सातवें वेतन आयोग के गठन के पश्चात उत्पन्न हुई। विभिन्न विसंगतियों के बारे में उन्हें दूर करने हेतु अपना ज्ञापन भेजा है तथा वन रैंक वन पेंशन को अमल में लाने हेतु आल इण्डिया स्तर पर भारत सरकार के खिलाफ संघर्ष करने हेतु सभी संगठनों से आवाहन किया है। अध्यक्ष जी ने कैश लैस चिकित्सा हेतु हैल्थ कार्ड बनाये जानें सम्बधी जानकारी दी। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इं.सतीश चन्द्र अग्रवाल, बाबू राम नामदेव, इं.पीएन गुप्ता ने अपने विचार सदन में रखे तथा पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण किया। एसके गोस्वामी ने सदन में कहा कि जिन सदस्यों ने वार्षिक आर्थिक सहायता रू 200/- रूपये अभी नहीं दी है, वे रसीद करवा लें। सचिव अनिल कुमार गुप्ता ने वार्षिक कलैण्डर, तथा पत्रिकाऐं सदन में सदस्यों को वितरित की। बैठक के अन्त में इं.देवेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा संचालन एसके गोस्वामी ने किया। बैठक में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सोहनलाल, मोहन शरण निगम, रमेश कुमार शर्मा, पीडी कुशवााहा, जेपी गुप्ता , डीएस कुशवाहा, निर्मल कुमार जैन, शिव रतन सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।

Next Story