Home > Archived > नुक्कड़ नाटक से किया प्रदूषण से सावधान

नुक्कड़ नाटक से किया प्रदूषण से सावधान

झांसी। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित जिला योजना कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के अंतर्गत पर्यावरणीय जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन प्रात: चिरगांव, बड़ागांव एवं दोपहर बबीना मुख्य बाजार में किया गया।

जिसमें अम्स नाट्य एवं कला संस्थान के कलाकारों ने नाटय मंचन के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया एवं पूरी दुनिया में बढ़ रहे प्रदूषण से सावधान होने की सीख दी और अपील की कि पालीथिन का कम से कम प्रयोग करें और प्रयोग के बाद कहीं भी न फेंके। क्योंकि पॉलीथिन नालियों को बंद कर देती हैं और उसे जलाने पर वायु प्रदूषण फैलता है कलाकारों ने कहा की घर से जब भी कोई सामान खरीदने जाए अपने साथ कपड़े का थैला जरुर साथ ले जायें।

ध्वनी प्रदूषण रोकने हेतु कम ध्वनी वाले हार्न का प्रयोग करें। कलाकारों में मुवीन आरिफ मोन्टी, विकास वर्मा, शिवम यादव, सुनील परिहार, वीर सिंह, ढोलक निर्देशक शरद नामदेव रहे।

Updated : 18 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top