नकली पान मसाले की फैक्ट्री का भंडा भंड़ाफोड

मात्रा में मसाला और बनाने का सामान किया जब्त
आगरा। पान मसाले की नकली फैक्ट्री का भंड़ाफोड पुलिस ने किया है। शहर के साथ दूसरे राज्यों में नकली पान मसाला सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने भारी मात्रा में मसाला और इसे बनाने का सामान जब्त किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

थाना एत्माउददौला के चंद्र नगर में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में छापा मारा, जहां एक मकान में नकली पान मसाला तैयार किया जा रहा था। छापे में पुलिस को गोल्ड मोहर और रजनीगंधा मिले हैं। पाउच में खराब गुणवत्ता का पान मसाला भरकर बेचा जा रहा था। सीओ छत्ता बीएस त्यागी के निर्देशन में मारे गए छापे में रजनीगंधा और गोल्ड मोहर के पाउच जब्त किए गए हैं। साथ ही पान मसाला पैक करने वाली मशीन भी जब्त की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। नकली पान मसाला बनाने वाले रैकेट में कई और लोगों की भी तलाश है। गोल्ड मोहर और रजनीगंधा के पाउच के साथ ही पान मसाला भी बाहर से आ रहा था। पुलिस लोगों की तलाश कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मामले में बड़ा रैकेट शामिल हो सकता है।

Next Story